IND vs AUS: Kuldeep Yadav की कलाई का कमाल, कैरी को किया क्लीन बोल्ड

चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 3rd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
kuldeep wicket

Kuldeep Yadav: Image credit: BCCI

IND vs AUS, IND vs AUS 3rd ODI, Kuldeep Yadav, Alex Carey: चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 3rd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 269 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया (India) को मैच और सीरीज जीतने के लिए 270 रनों की दरकार है।

कुलदीप को 3 सफलता

Kuldeep Yadav, Alex Carey, IND vs AUS: कुलदीप ने सबसे पहले 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 23 रन बनाए। 29वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप को दूसरी सफलता मिली। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। लाबुशेन ने 45 गेंदों पर 28 रन बनाए। 39वें ओवर की पहली गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज ने आज के मैच का अपना तीसरा विकेट चटकाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को एक मैजिकल गेंद पर बोल्ड किया। कैरी ने 46 गेंदों पर 38 रन बनाए। 

बल्लेबाज को यकीन नहीं

Kuldeep Yadav, Alex Carey, IND vs AUS: 39वें ओवर की पहली गेंद हवा में धीमी थी, लैंड करने के बाद तेजी से मुड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज कैरी के बाहरी छोर से टकराकर ऑफ स्टंप से जा टकराई। इस दौरान बल्लेबाज को भी कुछ समझ नहीं आया। कुलदीप में वनडे में 5वीं बार कैरी को पवेलियनल भेजा। भारतीय स्पिनर ने एकदिवसीय में किसी भी अन्य बल्लेबाज को 3 बार से ज्यादा बार आउट नहीं किया है। कुलदीप की इस गेंद की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया है कुलदीप की अद्भुद गेंद। 

वनडे में कैरी बनाम कुलदीप

रन: 61
गेंद: 63
आउट: 5
औसत: 12.2
स्ट्राइक-रेट: 96.8

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इन बार बदले गए कुछ नियम, अब टॉस के बाद चुननी होगी प्लेइंग 11

Latest Stories