IND vs AUS 3rd Test Match Jasprit Bumrah 5 Wicket Haul in Gabba Test: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की, गाबा टेस्ट में एक और शानदार पांच विकेट (5 Wicket Haul) लिए। दिन के अधिकांश समय ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के बावजूद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की दृढ़ता ने भारत को एक महत्वपूर्ण जीवनदान दिया, जिससे इस लेख को लिखे जाने तक मेजबान टीम का स्कोर 6 विकेट पर 347 रन हो गया।
IND vs AUS 3rd Test Match Jasprit Bumrah 5 Wicket Haul in Gabba Test
Two wickets in quick succession.@Jaspritbumrah93 picks up yet another 5-wicket haul 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
Mitchell Marsh and Travis Head depart.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/UbTZesATz4
आपको बताते चलें कि 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां पांच विकेट लिया, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका चौथा है। यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 05 विकेट लेने के मामले में दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के बराबर ले आई है। टेस्ट इतिहास में भारतीय गेंदबाजों में उनसे आगे केवल कपिल देव हैं, जिन्होंने 23 बार ऐसा किया है। दरअसल पहले दिन बारिश के कारण खेल सिर्फ़ 13.2 ओवरों तक सीमित रहने के बाद, भारत को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंदबाजी शुरू करने में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।
वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले घंटे में ही दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को आउट कर दिया, जिसमें उन्होंने बेहतरीन सीम कंट्रोल और बेहतरीन सटीकता का प्रदर्शन किया। हालांकि, जल्द ही यह दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बन गया। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने शानदार जवाबी हमला किया और एक बड़ी साझेदारी की। हेड की 160 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी और स्मिथ के शानदार शतक ने ऑस्ट्रेलिया को नियंत्रण में ला दिया, क्योंकि गाबा की पिच आसान होने लगी थी।
दरअसल 80वें ओवर में जब दूसरी नई गेंद ली गई, तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नए जोश के साथ आक्रमण पर लौटे। उनका स्पैल शानदार रहा, उन्होंने स्मिथ को एक ऐसी गेंद पर आउट किया, जिसने बल्लेबाज को गलत ड्राइव करने पर मजबूर कर दिया, जिसमें रोहित शर्मा ने स्लिप में एक बेहतरीन कैच पूरा किया। इसके तुरंत बाद मिशेल मार्श ने भी एक अस्थायी प्रयास के बाद दूसरी स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा दिया। हालांकि सबसे खास पल फॉर्म में चल रहे हेड का आउट होना था। राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी जो अंदर की ओर झुकी और फिर किनारे पर जाकर बंधी, जिससे हेड हैरान रह गए।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने महज 12 गेंदों के अंतराल में तीन प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया, जिससे दोपहर के सत्र के बाद भारत की वापसी हुई। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वॉन ने कहा, "वह बार-बार ऐसी लेंथ से गेंद फेंकते हैं जो बल्लेबाज को आगे की ओर ले जाती है, लेकिन उन्हें ड्राइव करने का मौका नहीं देती। यह अथक गेंदबाजी का एक मास्टरक्लास है।"
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।