Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने आक्रामक रवैये की वजह से जाने जाते हैं। वे मैदान पर अपनी ऊर्जा दिखाते हैं, जिसकी वजह से टीम और भी जोश से भर जाती है। तो वहीं जब भी मौका मिलता है तो वे खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी आईना दिखाते हैं। ऐसा ही एक नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला। इस मैच के दौरान कोहली ऑस्ट्रेलिया के फैंस को चुप कराते हुए नजर आए।

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चुप रहने का किया इशारा

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच मैदान पर एक कहासुनी देखने को मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के फैंस मैदान पर सिराज के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में जब तीसरे मैच में सिराज गेंदबाजी करने के लिए आए तो बिल्कुल ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलियाई दर्शक सिराज के खिलाफ नारे लगा रहे थे। ऐसे में जब नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया और कोहली ने उनका कैच लपका। ऐसे में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसकों को चुप रहने का इशारा किया और अब इसका वीडियो भी सामने आया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के चटकाए 3 विकेट

इस मैच के पहले दिन बारिश की वजह से 13.2 ओवर का ही खेल हो सका था और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 3rd Test Match Time: जानिए गाबा टेस्ट मैच की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

IND vs AUS 3rd Test Match Weather Report Updates: क्या गाबा टेस्ट मैच में होगी बारिश?

Team India Predicted Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा टेस्ट के लिए Pat Cummins ने अपनी प्लेइंग 11 का किया खुलासा!