IND vs AUS 3rd Test Match, full match highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। ये मैच अब ड्रॉ हो गया है और इसी के साथ अब श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के छक्के छुड़ा दिए थे। कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाये थे और इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत की थी लेकिन बारिश ने इस मैच का पूरा खेल बिगाड़ दिया।

IND vs AUS 3rd Test Match, full match highlights

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में 445 रन बनाए थे। कंगारू टीम के लिए स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। हेड ने 160 गेंदों पर 18 चौके की मदद से 152 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा स्मिथ ने भी 190 बॉल पर 101 रन बना लिए थे और अपनी टीम को 445 रनों के स्कोर तक पहुँचाया था। इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने भी 88 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी।

भारत के लिए पहली पारी में टीम इंडिया के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

260 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी टीम इंडिया

445 रनों के जवाब में भारत को भी अच्छी शुरुआत की जरुरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी के साथ भारत ने पहली पारी में 260 रन बनाए और इसी के साथ भारतीय टीम 185 रनों से पीछे रह गई। भारत के लिए केएल राहुल ने 139 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 123 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली।

तो वहीं आकाश दीप ने भी 31 रनों की पारी खेलकर बल्ले के साथ अपना योगदान दिया था। इसी के साथ टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचा लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क के नाम पर भी 3 विकेट रहे और जोश हेजलवुड, नैथन लियोन और ट्रैविस हेड ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया था 275 रनों का लक्ष्य

भारत को 260 रनों पर ऑलऑउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों पर 7 विकेट गंवा दिया था। ऐसे में कप्तान कमिंस ने अपनी पारी को घोषित कर दिया था और टीम इंडिया को 275 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, जबकि आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के नाम भी 2-2 विकेट रहे।

ऐसे में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी, तो उन्हें 54 ओवरों में 275 रनों की जरुरत थी। हालाँकि, भारत की पारी में 2.1 ओवरों का ही खेल हो सका और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बना लिए थे। तो वहीं इसके बाद बारिश ने खलल डाला और मुकाबला आगे नहीं बढ़ सका। इसी के साथ अंपायर ने इस मैच को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। इसी के साथ मैच ड्रॉ हो गया और फ़िलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

READ MORE HERE :

Travis Head Hundred: भारतीय टीम के फिर से सिरदर्द बना हेड, शतक लगाकर गाबा में दिखाया जलवा

Mohammed Siraj Injury Upload: मैच के दौरान चोटिल हुए सिराज, गंभीर चोट की आशंका?

'किसी और को कप्तान बना दो जब...' तीसरे टेस्ट मैच में Travis Head के अर्धशतक के बाद फैंस ने भारतीय गेंदबाजों का उड़ाया मजाक

IND vs AUS 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलियाई फैंस को Virat Kohli ने दिखाया आईना, चुप रहने का किया इशारा, देखें वीडियो