IND vs AUS 3rd Test Match, Brisbane Weather Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन गाबा में जारी है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालाँकि, इस मैच में बारिश ने खलल डाली और इस वजह से अब तक मैच रुका हुआ है। इस मैच के दौरान 4 दिन तक बारिश का साया रहने वाला है। इसी कड़ी में अब पहले दिन ही बारिश ने अपना रंग दिखाया है और इसी वजह से मैच रुका हुआ है। ऐसे में यहाँ पर बारिश कब रुकने वाली है, इसको लेकर अपडेट देने वाले हैं।
जानें कब रुकने वाली है बारिश?
अगर ब्रिस्बेन की बात करें तो यहाँ पर अगले 4 दिनों तक लगातार बारिश रहने का अनुमान है और ऐसे में इस टेस्ट मैच में बारिश खलल डालने वाली है। ब्रिस्बेन में इस समय तेजी से बारिश हो रही है और फ़िलहाल इसके रुकने की कोई भी सम्भावना नहीं दिखाई दे रही है। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बारिश को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि "अगर लंच के बाद बारिश रुक भी जाती है, तो एक ही घंटे का मैच होने की सम्भावना है।"
ऐसे में अगर ईमानदारी से बात करें तो फिलहाल अब आज मैच होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। ब्रिस्बेन में लगातार बारिश हो रही है। इस समय वहाँ का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है और वहाँ पर तेजी से बारिश हो रही है। इसके अलावा पूरे दिन 86 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अब दूसरा सेशन बारिश की वजह से धुल सकता है और तीसरे सेशन में भी खेल होने की बहुत ही कम संभावना है।
अब तक हुआ है 13 ओवर का खेल
दरअसल, पहले सेशन में बारिश ने दो बार खलल डाला है और दूसरी बार तेजी से बारिश होने लगी है। इसी वजह से मैदान पर पानी भरा हुआ है। अब तक इस मैच में 13.2 ओवर का खेल हुआ है और ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 3rd Test Match Weather Report Updates: क्या गाबा टेस्ट मैच में होगी बारिश?
IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा टेस्ट के लिए Pat Cummins ने अपनी प्लेइंग 11 का किया खुलासा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।