ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न के मैदान में बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 184 रनों से मात देकर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया हैं। इस मुकाबले को जीतने के बाद उन्होंने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया हैं क्योंकि काफी मौको पर ऐसा नज़र आया था कि भारतीय टीम इस मैच में आगे निकल रही हैं लेकिन किसी न किसी खिलाड़ी ने भारतीय टीम के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई हैं। इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के 5 हीरो के बारे में चर्चा करेंगे।
1. स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ का हैं जहाँ उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए क कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने पहली पारी में 140 रन बनाए थे।
2. पैट कमिंस
इस लिस्ट में दूसरा नाम पैट कमिंस का हैं जिन्होंने इस मुकाबले में कमाल की कप्तानी की हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही अहम भूमिका निभाई हैं। पहली पारी में भी उन्होंने 49 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 41 रन बनाकार ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला था। इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट चटकाया हैं।
3. स्कॉट बोलैंड
इस मुकाबले में चोटिल जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौक़ा मिला था जिन्होंने इस मुकाबले में मिले हुए मौके का भरपूर फायदा उठाया हैं। दूसरी पारी में उन्होंने नेथन लायन के साथ मिलकर एक कमाल की साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले में 6 विकेट चटकाए हैं।
4. नेथन लायन
ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी स्पिनर नेथन लायन ने इस मुकाबले में गेंद से ज्यादा बल्ले से योगदान निभाया हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने एक कमाल की पारी खेली जहाँ उन्होंने 41 रन बनाए थे और भारत को 300 से बड़ा लक्ष्य देने में भूमिका निभाई थी।
5. सैम कोंस्टास
इस लिस्ट में अंतिम नाम सैम कोंस्टास का हैं। पहली पारी में अपने डेब्यू ही मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने सारा दबाव हटा दिया था। इसके अलावा उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को फील्डिंग के दौरान काफी परेशान किया था।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला