Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद कंगारू टीम ने बेहतरीन शुरआत की और अपना डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टॉस ने अर्धशतक जड़ दिया।
इस दौरान हमें एक घटना देखने को मिली, जब विराट कोहली और सैम आमने-सामने आ गए। ऐसे में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विराट के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। अब देखना होगा कि ICC इसको लेकर क्या निर्णय लेनी वाली है।
Virat Kohli के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
दरअसल, सैम ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। ऐसे में इसी दौरान सैम कोंस्टॉस और विराट कोहली बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया था कि इसके लिए अंपायर को बीच मैदान पर आना पड़ा। इस दौरान दोनों बल्लेबजों का शरीर आपस में टकराया था और इसी वजह से अंपायर को बीच में आना पड़ा था।
ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की घटना को देखते हुए अब ICC इसको लेकर रिव्यू करने वाली है। ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालाँकि, देखना दिलचस्प होगा कि इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल क्या फैसला लेनी वाली है।
यहाँ पर देखें वीडियो-
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
कोंस्टॉस की बेहतरीन बल्लेबाजी
19 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। उन्होंने इस मैच में 60 रनों की आक्रामक बल्लेबाजी की और इस खिलाड़ी की बैटिंग की वजह से ही भारतीय खिलाड़ी उनके खिलाफ स्लेजिंग करते हुए नजर आये थे। इससे पहले के मैचों में कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी चिंता का विषय रही थी लेकिन चौथे टेस्ट मैच में इस युवा खिलाड़ी ने इस समस्या को कुछ हद तक दूर कर दिया है।