Jasprit Bumrah 5 Wicket Haul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दो दिन अपना राज स्थापित करती हुई दिखाई दे रही थी। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की।

इस दौरे पर अब तक भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में भी 5 विकेट हॉल प्राप्त किया और इसी के साथ अपनी क्लास का प्रदर्शन किया। बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

Jasprit Bumrah ने हासिल किए 5 विकेट

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने भी नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर 369 रन बना लिए थे। तो वहीं कंगारू टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 234 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य रखा।

इससे पहले बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। जसप्रीत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी जैसे बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले उन्होंने सैम कॉन्सटास को ऑउट किया था। तो वहीं नैथन लियोन को ऑउट कर दिग्गज तेज गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल अपने नाम कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह का शानदार प्रदर्शन

बुमराह इस दौरे पर सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़े सिर दर्द बने हुए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 19 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान जसप्रीत ने 3 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।

READ MORE HERE:

IND vs AUS 4th Test Match: मेलबर्न में Nitish Kumar Reddy ने लगाया ऐतिहासिक शतक, भारतीय टीम के बने संकटमोचक

Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला

IND vs AUS 4th Test Match: ऋषभ पंत का शॉट देखकर गुस्से से लाल हुए Sunil Gavaskar, विकेटकीपर बल्लेबाज को बताया मूर्ख

Watch: झुकेगा नहीं... टीम इंडिया के 'पुष्पा' निकले Nitish Reddy; पहले अर्धशतक पर देखने लायक है सेलिब्रेशन