Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टॉस डेब्यू करते हुए नजर आए और उन्होंने इस मैच में बेहतरीन शुरुआत की। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और सैम के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी हुई। बता दें कि कोंस्टॉस ने शुरुआत से ही अपनी पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से चौंका दिया। इसी बीच सिराज और उनके बीच बहस हो गई।

Mohammed Siraj और सैम कोंस्टॉस के बीच हुई बहस

दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की और खासकर सैम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी ने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी की और उन्होंने सभी को चौंका दिया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की पारी के छठे ओवर में सिराज और कोंस्टॉस के बीच कहासुनी हुई।

इस ओवर के दौरान सिराज को कहते हुए सुना गया लेकिन सैम ने इसका कोई भी जवाब नहीं दिया और वे बस सिराज की आँखों में देखते रहे। बता दें कि सिराज अक्सर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर ऐसा करते हुए नजर आते हैं। उन्हें कई बार इस तरह से प्लेयर्स को स्लेजिंग करते हुए देखा गया है। ऐसे में इस बार सिराज भी बिल्कुल ऐसा ही करते हुए नजर आये।

कोंस्टॉस ने जड़ा अर्धशतक

19 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने अपने डेब्यू पर ही अर्धशतक जड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने 52 गेंदों पर शानदार बैटिंग करते हुए अपनी पहली हॉफ सेंचुरी ठोक दी। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को तेज तर्रार शुरुआत दी। इस खिलाड़ी ने बुमराह के अपनी इस छोटी सी पारी में 2 छक्के जड़ दिए और सभी को हैरान कर दिया।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 Schedule: 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

ICC Champions Trophy में कैसा रहा हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन, देखिए Team India के शानदार स्टैट्स

Champions Trophy 2025 Schedule: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे भारत बनाम पाकिस्तान का मैच, देखें पूरी जानकारी!

क्रिसमस के बाद होने वाले टेस्ट मैच को क्यों कहा जाता है Boxing Day Test ? पढ़ें क्रिकेट इतिहास की सबसे मजेदार कहानी