Nitish Kumar Reddy Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने एक ऐतिहासिक शतक लगाया है। नितीश ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेलकर भारत की टीम में वापसी कराई है। उन्होंने 171 गेंदें खेलकर अपना शतक पूरा किया और एक यादगार पारी खेली है। रेड्डी ने इस श्रृंखला में कई बेहतरीन पारियाँ खेली हैं लेकिन ये सबसे अहम पारी है और उन्होंने मुश्किल स्थिति से टीम इंडिया को बाहर निकाला है।
Nitish Kumar Reddy ने लगाया शतक
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत मुश्किल स्थिति में घिरा हुआ था और इसके बाद रेड्डी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आये और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत की वापसी कराई। नितीश ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से खेला और चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की।
नितीश ने इस मैच में 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया। नितीश अब नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी इस पारी के साथ उन्होंने भारत की भी कुछ हद तक मैच में वापसी करा दी है।
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
सिराज के डिफेंड पर दर्शकों ने किया अभिवादन
दरअसल, जसप्रीत बुमराह का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज को पैट कमिंस की 3 गेंदों का सामना करना था। ऐसे में 2 बॉल को डिफेंड करने के बाद ओवर की आखिरी गेंद को जब सिराज ने डिफेंड किया, तो भारतीय दर्शकों ने तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।