IND vs AUS 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुश्किलों से घिरी हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक अपने 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। इसी के साथ भारत के लिए अब इस मैच को बचाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप रहा और भारत इस मैच को अब हार भी सकता है। मेन इन ब्लू के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने अपना विकेट जल्दी गंवाया और इसी वजह से अब भारतीय टीम के लिए इस मैच को बचाना मुश्किल हो गया है।
रोहित-कोहली और राहुल बुरी तरह से हुए फ्लॉप
इस दौरे पर राहुल ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन चौथे टेस्ट मैच में वे कुछ खास नहीं कर सके। भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। बता दें कि रोहित ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की और 40 गेंदें खेली। हालांकि, अंत में वे 9 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने।
भारत ने अपना पहला विकेट 17वें ओवर की पहली गेंद पर गंवाया था। इसके बाद कमिंस ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को शून्य पर ऑउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिल दी। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वे इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके। कोहली को मिचेल स्टार्क ने 5 रनों के स्कोर पर ऑउट किया।
इसी के साथ भारत ने लंच ब्रेक तक अपने 33 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य दिया है और ये लक्ष्य तो दूर अब भारतीय टीम के लिए इस मैच को बचाना भी मुश्किल होता जा रहा है।
इस दौरे पर फीके रहे हैं रोहित और कोहली
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा अपनी लय में दिखाई नहीं दिए हैं। तो वहीं विराट कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा है। ऐसे में ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए बोझ बनते जा रहे हैं ।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला