Rohit Sharma flop Show in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। रोहित इस टेस्ट सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और अब उनका टेस्ट करियर समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है।
रोहित को कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया और इसी के साथ इस श्रृंखला में कमिंस ने रोहित को चौथी बार मैदान से बाहर से बाहर का रास्ता दिखाया।
Rohit Sharma का खराब प्रदर्शन जारी
चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक समय पर मैच में पूरी तरह से बाहर हो गई थी। हालांकि, गेंदबाजों ने एक बार फिर से कुछ हद तक भारत की इस मैच में वापसी कराई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया था।
ऐसे भारत को एक अच्छे शुरुआत की जरूरत थी और पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने धीमी शुरुआत की। हालांकि, इसके बाद कमिंस ने रोहित को 9 रनों के स्कोर पर ऑउट कर दिया और शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप रहे।
रोहित इस दौरे पर अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और ऐसे में अब उनका टेस्ट करियर समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय कप्तान ने पिछली 11 परियों में मात्र एक अर्धशतक लगाया है। ऐसे में अब सिडनी में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित के खराब आंकड़े
रोहित ने अब तक इस दौरे पर 3 मैचों की 5 पारियों में मात्र 31 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 रन रहा है। तो वहीं कमिंस ने उन्हें इस दौरान 4 बार ऑउट किया है।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।