Table of Contents
IND vs AUS 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवेन में बदलाव किया है। बता दें कि इस श्रृंखला में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया है। ऐसे में उनके स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल गया है।
गिल की जगह सुंदर को मिला मौका
दरअसल, गिल के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया है। उनके स्थान पर टीम इंडिया ने सुंदर को मौका दिया है और इसी के साथ भारत की अंतिम ग्यारह में दो स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। उनके अलावा रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। गिल ने टीम इंडिया के लिए 2 मैच खेले और एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा
इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। हालाँकि, टीम मैनेजमेंट का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ है क्योंकि वे इस नंबर पर रन नहीं बना सके हैं। ऐसे में अब तक नंबर 3 पर बैटिंग कर रहे गिल की जगह इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं। टॉस के दौरान रोहित ने भी इस बात की पुष्टि की वे तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवेन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
READ MORE HERE :
Champions Trophy 2025 Schedule: 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल
ICC Champions Trophy में कैसा रहा हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन, देखिए Team India के शानदार स्टैट्स