Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। उन्होंने मेलबर्न में बेहतरीन पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 34वाँ शतक लगाया। हालाँकि, वे अजीब तरीके से ऑउट हो गए और इसके बाद उन्हें खुद भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि वे इस तरह से ऑउट हो गए हैं। स्मिथ को भारत के युवा पेसर आकाश दीप ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन यहाँ पर आकाश की किस्मत ने भी साथ दिया और इसी वजह से उन्हें स्मिथ का विकेट मिला।

अजीब तरह से ऑउट हुए Steve Smith

दरअसल, मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद कंगारू टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया और उन्होंने 197 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले हैं।

हालाँकि, उन्हें आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन यहाँ पर आकाश की किस्मत ने भी उनका साथ दिया। दरअसल, आकाश ने गेंद फेंकी और स्मिथ आगे निकलकर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगी। इसके बाद गेंद स्टंप पर जाकर लग गई और ऐसा होने के बाद स्मिथ को भी अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हुआ, जबकि भारतीय खिलाड़ी भी इससे हैरान थे।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 474 रन

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ के शतक के अलावा सैम कोंस्टॉस, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाया। तो वहीं कप्तान पैट कमिंस ने भी 49 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 4th Test Match: सैम कोंस्टास के खिलाफ मैदान पर भिड़ते हुए नजर आए Virat Kohli, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test Match: Virat Kohli के खिलाफ ICC करेगी बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है मामला

'मैं सिर्फ बुमराह को टारगेट...' जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी पर ये क्या बोल गए Sam Konstas

IND vs AUS 4th Test Match: चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने किया बदलाव, शुभमन गिल हुए ड्रॉप सुंदर को मिला मौका