Sunil Gavaskar angry on Rishabh Pant shot: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति नाजुक नजर आ रही है। भारत की बल्लेबाजी इस दौरे पर अब तक फ्लॉप रही है। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में भी भारत मुश्किलों से घिरा हुआ था और दूसरे दिन ही टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मैच के तीसरे दिन भारत को एक अच्छे शुरआत की जरुरत थी। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर पंत एक खराब शॉट खेलकर ऑउट हो गए। ऐसे में इसके बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी गुस्से में दिखाई दिए।

ऋषभ पंत पर बुरी तरह से भड़के Sunil Gavaskar

दरअसल, पंत ने इस मैच में तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से टीम इंडिया ने पहले घंटे में कोई भी विकेट नहीं गंवाया था। हालाँकि, इसके बाद पंत ने एक लैप शॉट खेला और डीप थर्ड मैन पर नैथन लियोन मौजूद थे। ऐसे में उन्होंने कैच पकड़ लिया और स्कॉट बोलैंड ने पंत को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।

इसके बाद गावस्कर पंत पर बहुत अधिक गुस्सा हो गए और उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि "मूर्ख,मूर्ख, मूर्ख। वहाँ पर दो फील्डर मौजूद थे और आपने इससे पहले की गेंद पर शॉट को मिस किया है लेकिन इसके बाद भी शॉट खेला और डीप थर्ड मैन पर आपका कैच पकड़ा गया है। भारत इस परिस्थिति में नहीं है कि आप इस तरह से अपना विकेट फेंकें। आपको परिस्थियों को भी देखना होगा।"

आप ये नहीं कह सकते कि आप इसी तरह से खेलते हैं। मुझे माफ़ करें लेकिन आपका ये स्वाभाविक खेल नहीं है। ये बहुत ही खराब शॉट है और इस वजह से अपनी टीम बुरी तरह से दबाव में आ गई है. आपको भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए बल्कि किसी अन्य ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।"

इस दौरे पर फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंत

बता दें कि इससे पहले पंत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, इस दौरे पर वे ऐसा करने में नाकाम रहे हैं और अब तक खेले गए 4 मैचों में 20 की औसत के साथ मात्र 124 रन बना सके हैं।

Read More Here:

क्रिकेट में रूचि रखते थे पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh, वर्ल्ड कप 2011 के सेमाइफाइनल में भारतीय टीम का बढ़ाया था मनोबल!

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के दौरान अब बवाल नहीं कर पाएंगे खालिस्तानी, MCG ने उठाया ये बड़ा कदम

Mohammed Siraj ने फिर किया 'टोटका', मगर Marnus Labuschagne ने नहीं दिया कोई भाव: देखें वायरल तस्वीरें

IND vs AUS 4th Test Match: फैब-4 में शतक लगाने के मामले में Steve Smith ने केन विलियम्सन को छोड़ा पीछे, जानें किस स्थान पर मौजूद हैं विराट