Virat Kohli and Sam Konstas heated coversation: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कंगारू टीम के लिए डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टॉस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की। इस मैच के दौरान कोंस्टॉस और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर भिड़ंत हो गई। इसी मुकाबले के दौरान इससे पहले मोहम्मद सिराज भी उनके खिलाफ स्लेजिंग करते हुए नजर आए थे। हालाँकि, 19 वर्षीय खिलाड़ी पर इसका कोई भी असर नहीं हुआ और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ भी खूब रन बनाए और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की।

Virat Kohli सैम कोंस्टॉस के बीच हुई भिड़ंत

दरअसल, इस मैच के दौरान कोंस्टॉस बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने बुमराह के खिलाफ भी दो छक्के जड़ दिए थे। इस दौरान विराट और सैम आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए। बता दें कि सैम अपना अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे और तभी विराट कोहली और सैम का शरीर आपस में टकरा जाता है। ऐसे में इस घटना के बाद दोनों के बीच बहस होने लगी।

इसके बाद बीच में अंपायर को भी आना पड़ा और विराट और कोंस्टॉस से बात करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि कोंस्टॉस ने आक्रामक बल्लेबाजी की और उन्होंने 52 गेदनों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। ऐसे में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे और तभी विराट और साई के बीच ये वाक्या देखने को मिला। इस घटना के बाद सैम ने भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से और भी अधिक शोर मचाने की अपील की। इन दोनों के बीच भिड़ंत का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोंस्टॉस ने 52 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

अपना डेब्यू कर रहे कोंस्टॉस ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी ने शानदार आक्रामक बैटिंग करते हुए 52 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक ओवर के दौरान 18 रन बटोर लिए। बुमराह के इस ओवर में उन्होंने 2 चौका और एक छक्का लगाया।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 Schedule: 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

ICC Champions Trophy में कैसा रहा हैं भारतीय टीम का प्रदर्शन, देखिए Team India के शानदार स्टैट्स

Champions Trophy 2025 Schedule: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे भारत बनाम पाकिस्तान का मैच, देखें पूरी जानकारी!

क्रिसमस के बाद होने वाले टेस्ट मैच को क्यों कहा जाता है Boxing Day Test ? पढ़ें क्रिकेट इतिहास की सबसे मजेदार कहानी