मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला। लेकिन इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का एक सेलिब्रेशन भारतीय फैंस के निशाने पर था। उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि उनके जश्न मनाने का अंदाज़ विवाद का कारण बना।
क्या हुआ था?
भारत की दूसरी पारी के दौरान, 59वें ओवर में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने टीम को संभालते हुए शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड को गेंदबाजी पर लगाया। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर हेड ने ऋषभ पंत का बड़ा विकेट हासिल किया। ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट-पिच गेंद पर पंत ने पुल शॉट खेला, लेकिन सही दूरी तक नहीं पहुंचा सके। गेंद हवा में गई और मिचेल मार्श ने शानदार कैच लपका। पंत 104 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए।
इस विकेट के बाद ट्रेविस हेड ने जश्न मनाने के लिए एक अनोखा अंदाज़ अपनाया। उन्होंने एक हाथ को कटोरे की तरह मोड़ा और दूसरे हाथ की उंगली को उसमें डालते हुए इशारा किया।
फैंस की प्रतिक्रिया
हेड के इस सेलिब्रेशन पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने इसे अश्लील कहा, तो कुछ ने इसे गोल्फ से जोड़ा, क्योंकि हेड गोल्फ खेलना पसंद करते हैं। विवाद बढ़ने पर इस सेलिब्रेशन का संदर्भ सामने आया।
सेलिब्रेशन का असली मतलब
दरअसल, यह सेलिब्रेशन एक मज़ाक का हिस्सा था। हेड पहले भी इंस्टाग्राम पर अपनी उंगली को बर्फ से भरे गिलास में डालने वाली स्टोरी शेयर कर चुके हैं। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मजाकिया अंदाज में कहा था,
"उनकी उंगलियां बहुत गर्म हो जाती हैं, इसलिए उन्हें बर्फ में रखना पड़ता है। यह सिर्फ एक हल्का-फुल्का मजाक है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। गाबा टेस्ट में भी उन्होंने ऐसा ही किया था।" यह मामला भले ही हल्का-फुल्का हो, लेकिन फैंस ने इसे गंभीरता से लिया और इसे लेकर खूब चर्चाएं हुईं।
Pat Cummins has cleared up Travis Head's wicket celebration. 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/oNkAge98B5
— CODE Cricket (@codecricketau) December 30, 2024
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला