ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है, और उनकी जगह 19 वर्षीय सैम कोंस्टस को शामिल किया गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोंस्टस बॉक्सिंग डे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
भारत के खिलाफ ठोका था शानदार शतक
सैम कोंस्टस ने हाल ही में भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेलते हुए अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 107 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 97 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्का शामिल था। उस मुकाबले में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के शीर्ष आठ बल्लेबाजों में सिर्फ दो ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे। कोंस्टस की इस पारी ने उन्हें चयनकर्ताओं की नजर में ला दिया।
बीबीएल डेब्यू में धमाकेदार प्रदर्शन
17 दिसंबर को सैम कोंस्टस ने बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर्स के लिए डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर लीग के सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही थंडर्स के लिए यह सबसे तेज अर्धशतक भी था। कोंस्टस ने 27 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 56 रन बनाए थे।
सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही हैं। ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। भारत ने पहला मुकाबला जीता था वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीत कर इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले दोनों ही मुकाबले जीतने की जरुरत हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।