विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में संघर्ष करते हुए काफी सुलझी हुई बल्लेबाज़ी की थी। हालांकि अंत मे जाकर विराट कोहली अपनी पुरानी गलती के कारण ही विकेट गवा बैठे थे। इसके बाद उन्हें निराशा हाथ लगी थी।

इस सीरीज में भारतीय टीम और भारतीय बल्लेबाजो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए है। इस मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजों ने अंत मे जाकर निराश किया था।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस पर दिखाया गुस्सा

विराट कोहली जब दूसरे दिन आउट होकर पवेलियन लौट कर वापिस जा रहे थे तो कुछ ऑस्ट्रेलिया के फैंस उन्हें बू कर चिढ़ा रहे थे। इसी बीच विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया दी और वापिस आकर उंन्होने सभी फैन्स को अपना गुस्सा दिखाया।

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है क्योंकि पवेलियन जाते हुए उन्होंने खुद को रोक कर वापिस उन फैन्स की तरफ गए थे। हालांकि उनके रिएक्शन को लेकर अभी काफी चर्चा हो रही है और सभी लोग अपने रिएक्शन दे रहे है।

भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव:

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। उन्होंने पहली पारी में 474 रन बना दिए थे। इसके जवाब में भारत की शरूआत अच्छी नहीं हुई थी। हालांकि विराट कोहलीऔर यशस्वी जायसवाल के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई थी लेकिन अंत मे जाकर भारत ने काफी विकेट गवा दिए थे। दूसरे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 164 रनो पंर खेल रही है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।