Table of Contents
बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया। घटना 71वें ओवर की है, जब पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार अपील हुई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया, लेकिन पैट कमिंस ने डीआरएस का सहारा लिया। थर्ड अंपायर ने लंबा रिप्ले चेक किया और स्निकोमीटर का इस्तेमाल किया, जिसमें स्पष्ट था कि गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ।
फिर भी आउट करार दिया
स्निकोमीटर पर कोई हरकत न होने के बावजूद, थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया। उन्होंने एक बार फिर रिप्ले देखा और कहा कि गेंद की दिशा बदल गई थी, जिसके आधार पर उन्होंने अपना फैसला सुनाया। यशस्वी इस निर्णय से हैरान थे। उन्होंने मैदानी अंपायर से बात की, लेकिन उन्हें पवेलियन लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं मिला।
थर्ड अंपायर का फैसला विवादों में
रिप्ले के अनुसार गेंद की दिशा बदलती नजर आई, और इसी कारण थर्ड अंपायर शरफुद्दौला ने यशस्वी को आउट देने का फैसला किया। उन्होंने स्निकोमीटर की गवाही को नजरअंदाज करते हुए गेंद की दिशा बदलने को आधार बनाया। आमतौर पर बल्ले के किनारे का फैसला स्निकोमीटर के आधार पर होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। यही वजह है कि यह फैसला विवादों में घिर गया है।
शतक से चूक गए यशस्वी
यशस्वी जायसवाल इस पारी में शानदार खेल रहे थे, लेकिन विवादित फैसले की वजह से 84 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 208 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए। पहली पारी में भी वह 82 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। भारत को इस मैच में जीत के लिए 340 रन चाहिए थे, लेकिन यशस्वी के अलावा शीर्ष सात बल्लेबाजों में सिर्फ ऋषभ पंत ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
READ MORE HERE:
Sachin Tendulkar को खास सम्मान से सम्मानित करेगा MCC, जानें क्या है पूरा मामला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।