भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 का अंतिम और 5वां मुकाबला खेला जा रहा हैं। सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नज़रिए से ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि ये सीरीज अभी इस मुकाबले से पहले 2-1 की बराबरी पर खड़ी हैं।

इस मैच से पहले भारतीय टीम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी क्योंकि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। कप्तान रोहित शर्मा की जगह को लेकर भी काफी सवाल खड़े हो रहे थे जिस कारण बड़े बदलाव की उम्मीद लगाईं जा रही थी और वैसा ही कुछ देखने को मिला हैं।

जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी:

सिडनी टेस्ट मुकाबले में टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सभी को चौका दिया। भारत की तरफ से इस मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं जहाँ उन्होंने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया हैं।

उन्होंने टॉस जीतते ही बल्लेबाज़ी की मांग की जहाँ उन्होंने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के हित के लिए खुद को टीम से आराम दिया हैं और इसी कारण इस प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हैं। कप्तान रोहित शर्मा के जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने चोटिल आकाश दीप को रिप्लेस किया हैं।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11:

के एल रहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11:

सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Read More Here:

Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की 2024 की टेस्ट टीम में Pat Cummins को नहीं, बल्कि Jasprit Bumrah को बनाया कप्तान!

सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर

TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन