Table of Contents
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा उतार-चढ़ाव से भरा रहा। हालांकि, कई बार वह महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में भी डाला। सिराज ने इस सीरीज में मिचेल स्टार्क से ज्यादा विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की। अब सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
सिराज ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। 30 वर्षीय सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। ख्वाजा का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका। इससे पहले, मैच की पहली पारी में सिराज ने तीन विकेट लिए थे, जिसमें सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड के विकेट एक ही ओवर में आए। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट भी सिराज के नाम रहा। सिराज भारत के 24वें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हुआ था डेब्यू
मोहम्मद सिराज का टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। 2020-21 के ऐतिहासिक दौरे पर मेलबर्न टेस्ट से उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उस दौरे पर वह भारत की जीत के नायकों में शामिल थे। डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 2 और तीसरे टेस्ट में 6 विकेट हासिल किए थे।
करियर में अब तक का प्रदर्शन
सिराज ने अपने 36वें टेस्ट मैच में 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट है, जो उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। सिराज ने अपनी तेज और आक्रामक गेंदबाजी से भारतीय पेस अटैक में एक अहम स्थान बना लिया है।
READ MORE HERE :
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।