IND vs AUS, Australia squad for 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत 6 दिसंबर से होने वाला है और इसके लिए अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया है।
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खेमे में बौखलाहट दिखी है और अब उन्होंने अपनी टीम में एक बदलाव करने का फैसला किया है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जहाँ पर टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। इसी के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच के लिए टीम का किया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा की थी और अब उन्होंने दूसरे मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कंगारुओं ने अपने स्क्वॉड में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया है और वो टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवेन में भी हमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस करते हुए नजर आने वाले हैं, तो वहीं विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश को टीम में जगह मिली है। हालाँकि, ये सभी खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में भी टीम में शामिल थे और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में सिर्फ एक बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 वर्षीय ब्यू वेब्स्टर को अपने साथ जोड़ा है और वे मार्नस लाबुशेन के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11