IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में शानदार रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ सभी मुकाबलों में दर्ज की है जीत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। ये डे-नाइट मैच होना वाला है और पिंक बाॉल क्रिकेट में ऑास्ट्रेलिया का रिकाॉर्ड शानदार रहा है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
IND vs AUS 2nd Test Match

IND vs AUS, Australia Record in Day-Night Test Match

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs AUS, Australia Record in Day-Night Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है। ये मुकाबला डे-नाईट होगा और पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। बता दें कि गुलाबी गेंद से कंगारुओं का बेहद दिलचस्प इतिहास रहा है क्योंकि पहली बार उनकी सरजमीं पर ही इस गेंद का इस्तेमाल किया गया था।

कंगारू टीम ने अब तक सबसे अधिक डे-नाईट टेस्ट मैच खेले हैं और टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने सभी मुकाबलों में दर्ज की है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए एडिलेड में एक कठिन चुनौती होने वाली है और भारत कंगारुओं के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर करना चाहेगा। 

डे-नाईट टेस्ट मैच में शानदार रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 

दरअसल, पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2015 में ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की थी और मुकाबला मात्र 3 दिनों में ही समाप्त हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक गुलाबी गेंद के साथ कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 11 मैचों में जीत दर्ज की है।

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन पिछले मैच में साल 2023 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल मैच में लगातार 11 मैचों से चली आ रही जीत की स्ट्रीक टूट गयी थी। ऐसे में अब वे भारत के खिलाफ भी इस मैच में अपना शानदार रिकॉर्ड दर्ज करना चाहेगी।

भारत के खिलाफ मुकाबले में दर्ज की थी जीत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय टीम इंडिया की एक पारी में मात्र 36 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी। ये मुकाबला भी एडिलेड में ही खेला गया था और ऐसे में अब इन दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है।

 

REAM MORE HERE:

 

कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा

10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के Jayden Seales ने रचा इतिहास, गेंदबाजी करते हुए तोड़ डाला पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड, बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा

#India vs Australia #Border Gavaskar Trophy #IND vs AUS #IND vs AUS 2nd Test Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe