IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रलिय के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस मुकाबले से पहले हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस पर नजर डालने वाले हैं कि इस मैच के लिए टाइमिंग क्या होने वाली है। बता दें कि चौथा टेस्ट मैच सभी दर्शकों की नींद खराब करने वाला है क्योंकि इसकी शुरुआत सुबह-सुबह होने वाली है। ऐसे में अगर आपको पहली गेंद के साथ ही इस मुकाबले का आनंद लेना है, तो आपको अपनी नींद खराब करनी होगी और सुबह जल्दी उठना होगा। हम यहाँ पर चौथे टेस्ट मैच के सभी सेशन की टाइमिंग को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे मैच की टाइमिंग
अगर इस मैच की बात करें तो चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की टाइमिंग दर्शकों की नींद खराब करने वाली है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान 4:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से होने वाली है। ऐसे में कई दर्शक इस समय अपनी नींद पूरी भी नहीं कर पाते हैं।
पहले सेशन की शुरुआत सुबह 5 बजे से होगी और इसका समापन सुबह 7 बजे होगा। इसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा और दूसरे सेशन की शुरुआत 7:40 बजे से होगी और इसकी समाप्ति 9:40 पर होगी। तो वहीं दिन के अंतिम सेशन की शुरुआत 10 बजे से होगी और खेल का समापन 12 बजे होगा। ऐसे में कई प्रशंसक जब तक सो कर उठेंगे, तब तक मैच का कम से कम एक सेशन समाप्त हो चुका होगा।
दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
अगर चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी। अब तक खेले गए 3 मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैचों में जीत दर्ज की है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में ये श्रृंखला फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में इस मैच को जीत कर दोनों टीमें श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
READ MORE HERE :
Who is Tanush Kotian? जिन्होंने भारतीय टीम में R Ashwin की जगह को पूरा किया!
BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!
BGT Trophy के आखरी दोनों मैच नहीं खेलेंगे Mohammed Shami, फिटनेस से जुडी हुई बड़ी अपडेट आई सामने!
अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।