Travis Head: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड सिर दर्द बनकर आए। उन्होंने दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद तीसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है। ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में सबसे बड़े खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस श्रृंखला में अब तक 300 से अधिक रन बना लिए हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके बाद फैंस ने अब सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय गेंदबाजों के फैंस ने लिए मजे
इस दूसरे मैच में शतक जड़ने के बाद हेड ने तीसरे मैच में भी अर्धशतक लगा दिया है। इसके बाद फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर ट्रोल करते हुए दिखाई दिए। एक फैन ने लिखा कि "जब ट्रैविस हेड बल्लेबाजी कर रहे हों तो उस समय किसी और को कप्तानी करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि "जब रोहित कप्तान हों तो हेड का खेलने का नहीं बल्कि पेलने का समय होता है।" इसके अलावा तमाम यूजर ने इसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि हेड ने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी अर्धशतक लगाया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 140 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया था। इसके बाद अब तीसरे मैच में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही 3 विकेट गंवा दिए थे।
Can we have a standby captain everytime we face Australia until Travis head gets out? pic.twitter.com/uDa6a7ag6K
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) December 15, 2024
*Indian Bowling unit exists*
— UmdarTamker (@UmdarTamker) December 15, 2024
Travis Head :#INDvAUS pic.twitter.com/aYZsiIpmOQ
Travis Head when the opposing team's captain is Rohit Sharma #INDvAUS pic.twitter.com/V70Lj5Ow8J
— Ex Bhakt (@exbhakt_) December 15, 2024
When Travis head sees Rohit Sharma as captain of opposition 😭.pic.twitter.com/UFklSfHmD5
— Krishna. (@KrishVK_18) December 15, 2024
Apni neend barbad karke match dekhne utha aur ye Travis Head firse set hogya pic.twitter.com/j7zfhrHS3Z
— Abhishek (@be_mewadi) December 15, 2024
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
भारत के गेंदबाजों ने तीसरे मैच के दूसरे दिन की शुऊआत में बेहतरीन गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शुरुआत में ही 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके नाड नितीश कुमार रेड्डी ने भी मार्नस लाबुशेन को ऑउट कर तीसरी सफलता दिलाई। हालाँकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और हेड क्रीज पर जम गए।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 3rd Test Match Weather Report Updates: क्या गाबा टेस्ट मैच में होगी बारिश?
IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा टेस्ट के लिए Pat Cummins ने अपनी प्लेइंग 11 का किया खुलासा!