भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमी फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने 265 रनो का लक्ष्य रखा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में काफी सजग गेंदबाज़ी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए ऑस्ट्रेलिया पंर दबाब बनाकर रखा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने ऐसा लक्ष्य रखा है जिसे हासिल करना मुश्किल नज़र आ रहा है।
IND vs AUS : चेज़ करते हुए भारत का रिकॉर्ड शर्मनाक
भारतीय टीम की बल्लेबाजी हमेशा ही अच्छी रही है जहां भारत के पास काफी सारे स्टार खिलाड़ी है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का चेज़ करते हुए कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है जहां इस रिकॉर्ड को देखते हुए समझ आ सकता है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम को परेशानी हो सकती है।
आईसीसी नॉकआउट में भारतीय टीम का चेज़ करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन है जहां अभी तक भारत ने कुल 9 मुकाबले खेले है जहां इन 9 मुकाबलों में भारतीय टीम को 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है वही 2 मैच में ही भारत को जीत मिली है।
IND vs AUS: कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले की पहली पारी के बारे में बात की जाए तो कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रन और एलेक्स कैरी के 61 रनो की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बना दिए थे। भारत की तरफ से इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 3 और वरुण चक्रवर्ती एवं जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए है।
Read More Here:
IND vs AUS: शमी ने दूर की टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, स्टीव स्मिथ को किया क्लीन बोल्ड