KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस श्रृंखला में कुल 5 मैच खेले जाने हैं, जबकि पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के बाद अब भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिए हैं।
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये है कि कौन-सा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करता हुआ नजर आने वाला है। पहले टेस्ट मैच में राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ओपनिंग कौन करेगा।
KL Rahul ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है और इससे पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में कप्तान रोहित भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने ओपनिंग नहीं की थी। ऐसे में अब ये तस्वीर साफ़ होती हुई दिखाई दे रही है कि राहुल दूसरे मैच में भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
हालाँकि, राहुल एक प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "मैं कहीं भी बैटिंग कर सकता हूँ. मैंने पहले भी कहा है कि मैं बस प्लेइंग इलेवेन में रहना चाहता हूँ और टीम के लिए खेलना चाहता हूँ।"
इसके अलावा राहुल ने कहा कि "मुझे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन मैं खुद से तैयार था कि जब मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा, तो मैं ऐसा करूँगा। मैंने अपने करियर में अधिक समय तक ओपनिंग की है और मुझे पता है कि इस नंबर पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैंने इसके लिए काफी अभ्यास किया और इसी वजह से मैं इंडिया ए के लिए खेलने यहाँ पर आया था।"
राहुल ने पहले मैच में की थी बेहतरीन बल्लेबाजी
राहुल ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 26 रन बनाए थे, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी थी। राहुल ने दूसरी पारी में 176 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी।
REAM MORE HERE:
कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा
10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।