Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। कंगारुओं ने पहले टीम इंडिया को 180 रनों पर समेत दिया और उसके बाद पहला दिन का खेल समाप्त होने तक 86 रन बना लिए हैं। इस मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 180 से भी अधिक की गति से गेंदबाजी की।

दरअसल, इस मैच में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। भारत ने इस मैच के पहले मात्र एक विकेट अपने नाम किया और इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में काफी आगे दिखाई दे रही है। तो वहीं इंडिया इस मुकाबले में पिछड़ चुकी है।

Mohammed Siraj ने 180 से अधिक की गति से की गेंदबाजी

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने एक गेंद 181.6 की गति से गेंदबाजी की और इसके बाद सभी हैरान रह गए। एक वक्त ऐसा लगा कि सिराज ने शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक गलती से हुआ था।

बता दें कि स्पीड मीटर में कुछ तकनिकी समस्या आई थी और इसी वजह से इतनी अधिक स्पीड दिखाई दी। ये पहला मामला नहीं है, जब स्पीड मीटर में गड़बड़ी दिखाई दी है। इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है। हालाँकि, अब सिराज की ये स्पीड सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने पहली पारी में भारत को 180 रनों पर ऑलऑउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम अब इस मैच में मात्र 94 रनों से पीछे है और वे इस मुकाबले में फिलहाल आगे दिखाई दे रहे हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।