Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना पड़ा है। हालाँकि, भारतीय टीम के लिए इस मैच में नीतिश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 5 विकेट हॉल प्राप्त किए।

ऐसे में अब इन दोनों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से एक इतिहास रच दिया है। रेड्डी ने शतक लगाकर इस मुकाबले में टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई थी। भले ही भारत को हार मिली लेकिन इन दोनों प्लेयर्स का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है।

Nitish Kumar Reddy और Jasprit Bumrah का नाम MCG के ऑनर्स बोर्ड पर हुआ दर्ज

दरअसल, मेलबर्न के ऑनर्स बोर्ड पर अब शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले कई भारतीय प्लेयर्स ऐसा कर चुके हैं और रेड्डी ऐसा करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। नीतिश से पहले विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सुनील गावस्कर और अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

तो वहीं विन्नू मांकंड और रहाणे मात्र दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 बार ये कारनामा किया है। अब नीतिश भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। तो वहीं बुमराह का नाम भी MCG के ऑनर्स बोर्ड में 5 विकेट हॉल लेने वाले प्लेयर्स शामिल हो गया है। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भारत को चौथे मैच में मिली हार

एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से ड्रॉ कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ कंगारू टीम ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

Read More Here:

IND vs AUS: पर्थ से मेलबर्न तक, कहां पहुंची Border Gavaskar Trophy की रेलगाड़ी; जानें अब तक सीरीज में क्या-क्या हुआ

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम के इस शर्मनाक हार के रहे ये 5 खिलाड़ी गुनहगार, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल!

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!

IND vs AUS 4th Test: 'मुझे खुद पर विश्वास हैं...' Yashasvi Jaiswal ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब!