ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें आखिरी समर में उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच (Ind vs Aus) 3 ओडीआई मैचों की सीरीज कल से शुरू हो रही है।
सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए टीम इंडिया ने अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है।
ये भी पढ़ें: BCCI ने लांच किया Team India का थीम सांग, इस बार '3 का ड्रीम है अपना'
इस मैच में भारत की टीम इस तरह की नजर आ सकती है -
भारत की ओर से इस मैच में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन के कंधों पर होगी। जबकि मध्यम क्रम में सूर्यकुमार यादव, कप्तान केएल राहुल दिखाई देंगे। अगर श्रेयस अय्यर फिट हुए तो वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, नहीं तो तिलक वर्मा को अपने जौहर दिखने का एक और मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Asia Cup Final को 10 विकेट से जीत, Team India फिर एशियाई चैंपियन बनी
इसके बाद ऑलराउंडर आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा दिखाई देंगे। इन दोनों का साथ निभाते वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर में से कोई एक नजर आएगा। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ मोहम्मद शमी के हाथों में रहने की संभावना है।
यदि टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी मजबूत करने का और 3 स्पिनर के साथ उतरने का निर्णय लिया तो फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती नजर नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ें: UP T20 League का पहला खिताब काशी ने जीता, फाइनल में मेरठ को दी मात
भारत की संभावित इलेवन :
शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर।
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया SBI Life को पार्टनर बनाने का ऐलान, 3 साल के लिए हुआ करार
इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम:
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा।