भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से मात देकर लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक आसान जीत अपने नाम कर ली थी।

इस मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत ने 9 मार्च को फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। इस मुकाबले में भारत ने न सिर्फ बड़ी जीत अर्जित की है बल्कि इस मुकाबले में काफी सारे रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किए हैं। इस आर्टिकल में हम उन सभी रिकॉर्ड के बारे में चर्चा करेंगे।

Virat Kohli ने IND vs AUS मुकाबले में तोड़े ये सारे कीर्तिमान:

इस मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है जहाँ उन्होंने उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वही उन्होंने इसके साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ और आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में 1000 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Image

विराट कोहली ने नाम किए कुछ और रिकॉर्ड:

इसके अलावा विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तिन सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वहीं आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में विराट कोहली के नाम अब सबसे ज्यादा 50+ स्कोर रिकॉर्ड भी हो गया हैं। इसके अलावा चेज़ करते हुए विराट कोहली ने 800 रन का आकड़ा भी पार कर लिया हैं।

के एल राहुल के 3000 रन:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में के एल राहुल ने भी अहम पारी पारी खेली है। उन्होंने इस मुकाबले में 42 रनों की नाबाद पारी खेली है। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 3000 रन वनडे रनों का आकड़ा छूह लिया हैं।

Read more:

IND vs AUS: दुबई में सिर्फ 3 बार 250 से ज्यादा रन हुए चेज, भारत को इसलिए ऑस्ट्रेलिया को जल्दी रोकना जरूरी