Table of Contents
IND vs AUS Semi-Final Match Champions Trophy 2025 Toss and Playing 11 Updates: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक शानदार फॉर्म में रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में संघर्ष करता नजर आया। हालांकि, नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का इतिहास बेहद मजबूत रहा है, और यही उसे खतरनाक बनाता है। दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।
IND vs AUS Semi-Final Match Champions Trophy 2025 Toss and Playing 11 Updates
🚨 Toss News 🚨
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Australia have elected to bat against #TeamIndia in the #ChampionsTrophy Semi-Final!
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS pic.twitter.com/tdkzvwJfyu
आपको बताते चलें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह एक और निराशाजनक टॉस रहा, क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में 14वीं बार टॉस हार गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दुबई की पिच सूखी नजर आ रही है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है, लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए अच्छे रन बनाने का मौका रहेगा।
IND vs AUS: आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
अगर आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में 7 बार नॉकआउट चरणों में आमने-सामने आई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार बाज़ी मारी है। भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup), 2002 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy), और 2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जीत दर्ज की थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराया था।
IND vs AUS: वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- कुल मुकाबले: 151
- ऑस्ट्रेलिया जीता: 84
- भारत जीता: 57
- टाई/नतीजा नहीं: 10
IND vs AUS Playing 11, ऑस्ट्रेलिया ने किए दो बदलाव
भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) और स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) को बाहर कर कॉपर कॉनॉली (Cooper Connolly) और तनवीर संघा (Tanvir Sangha) को शामिल किया गया है।
IND vs AUS, भारत (India) की प्लेइंग XI:-
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- हार्दिक पांड्या
- अक्षर पटेल
- रविंद्र जडेजा
- मोहम्मद शमी
- कुलदीप यादव
- वरुण चक्रवर्ती
🚨 A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/kFeikS3w7b
IND vs AUS, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्लेइंग XI:-
- ट्रैविस हेड
- जोश इंगलिस
- स्टीव स्मिथ (कप्तान)
- मार्नस लाबुशेन
- कॉपेर कॉनॉली
- एलेक्स केरी (विकेटकीपर)
- ग्लेन मैक्सवेल
- बेन द्वारशुइस
- नाथन एलिस
- तनवीर संघा
- एडम ज़म्पा
IND vs AUS: क्या भारत इस बार आईसीसी नॉकआउट में तोड़ पाएगा ऑस्ट्रेलिया का जादू?
टीम इंडिया की नज़र इस मुकाबले में इतिहास बदलने पर होगी। शुभमन गिल (Shubman Gill), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), और विराट कोहली (Virat Kohli) की सलामी जोड़ी भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ होगी। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बेहतरीन फॉर्म में हैं, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑलराउंडर की भूमिका में अहम होंगे। गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रैविस हेड (Travis Head), मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne), और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अहम साबित हो सकते हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और एडम ज़म्पा (Adam Zampa) टीम के लिए एक्स-फैक्टर रहेंगे।
READ MORE HERE :
WWE Mans Elimination Chamber Match Highlights 2025: जॉन सीना ने रचा इतिहास
RANDY ORTON ने WWE Elimination Chamber 2025 में फैंस और Kevin Owens को किया सरप्राइज!
WWE Womens Elimination Chamber Match 2025 Highlights: किसे मिली जीत? यहाँ देखें मैच की शॉर्ट वीडियो
Virat Kohli कब लेंगे रिटायरमेंट, उनके बचपन के कोच ने किया खुलासा, पढ़ें राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान