IND vs AUS Semifinal 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए हैं। आखिरी ओवरों में एलेक्स कैरी (Aex Carey) ने जो कहर बरपाया है, वह भारतीय टीम के लिए टेंशन बढ़ाने वाला साबित हुआ है। अभी तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान दुबई की पिच पर 250 का स्कोर नहीं बन पाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।

IND vs AUS: दुबई में पहली बार बना 250+ स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर 250 से अधिक रन बनाए हैं। कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, वहीं एलेक्स कैरी ने भी 61 रनों का योगदान दिया। अब तक इस टूर्नामेंट में दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने बनाया था। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 249 रन बनाए थे।

स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला

ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं मार्नस लाबुशेन ने भी 29 रन बनाए लेकिन ये दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कंगारू टीम की लाज बचाई। स्मिथ ने 73 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया, वहीं एलेक्स कैरी ने 61 रनों की पारी खेलते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया।

टीम इंडिया की दमदार गेंदबाज

भारत की ओर से दमदार गेंदबाजी भी हुई। मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 10 ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट लिए। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने इस बार 2 विकेट लिए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने भी एक विकेट लिए। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उसके गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं करने दी।

Read More Here:

IND vs AUS: लाइव मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने Kuldeep Yadav को बुरी तरह झाड़ा, गुस्से में बोल दिए अपशब्द

IND vs AUS: शमी ने दूर की टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, स्टीव स्मिथ को किया क्लीन बोल्ड