Mohammed Shami Clean Bowled Steve Smith Wicket IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में उसकी भिड़ंत (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया से हुई। भारतीय गेंदबाजों ने ट्रेविस हेड नाम के खतरे को जल्दी टाल दिया था, लेकिन स्टीव स्मिथ ने बहुत देर तक टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाए रखी, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है।

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

स्टीव स्मिथ तब बैटिंग करने आए जब ऑस्ट्रेलिया ने महज 4 रन के स्कोर पर कूपर कॉनोली का विकेट गंवा दिया था। ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हो गए, मार्नस लाबुशेन को भी शुरुआत मिली लेकिन 29 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी, लेकिन स्टीव स्मिथ मजबूत दीवार की तरह खड़े हुए थे, जो टीम इंडिया की टेंशन बचाने का काम कर रहा था।

मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड

स्टीव स्मिथ 96 गेंद में 73 रन बना चुके थे, सेट होकर खेल रहे थे और बाउंड्री ना लगाकर निरंतर सिंगल और डबल रन भाग रहे थे। मिडिल ओवरों में स्मिथ का यही एक और दो रन भागना भारत के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था। मगर ऑस्ट्रेलियाई पारी के 37वें ओवर की चौथी गेंद शमी ने फुल-टॉस की, जिसपर शमी पूरी तरह चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ वनडे मैचों (IND vs AUS) में स्टीव स्मिथ का बल्ला खूब चलता है। वो अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 27 वनडे पारियों में 1,383 रन बना चुके हैं। यह स्मिथ का भारत के खिलाफ वनडे मैचों में सातवां अर्धशतक है और इससे पहले 5 शतक भी ठोक चुके हैं। भारत के खिलाफ उनका औसत 52.5 है। भारत ऐसा देश है, जिसके खिलाफ स्मिथ को रन बनाना बहुत पसंद है।

Read More Here:

Cooper Connolly: कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के कूपर कोनोली? जानें भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में क्यों मिला मौका

Cooper Connolly ने अपने डेब्यू ICC इवेंट में रचा इतिहास, स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल