IND vs AUS: भरतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कंगारू टीम ने इस श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब अगर भारत को सीरीज में बराबरी करनी है, तो उन्हें अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
भारत चौथे मैच को ड्रॉ कर सकता था लेकिन मेजबान टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और 184 रनों से जीत मिली। भारत की टीम चौथे मैच की दूसरी पारी में 155 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब भारत पाँचवें मैच के लिए सिडनी पहुँच चुका है।
IND vs AUS: सिडनी पहुँची भारतीय टीम
मेलबर्न में मिली 184 रनों से हार के बाद अब इस सीरीज में पीछे हो गया है। कंगारू टीम अब इस श्रृंखला को नहीं हार सकती है और अगर टीम इंडिया को इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त करनी है, तो उन्हें अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
अंतिम मैच के लिए भारत की टीम सिडनी पहुँच चुकी है और भारतीय टीम का सिडनी एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं और अब अंतिम मैच के लिए वे शानदार वापसी कर जीत दर्ज करना चाहेंगें।
🚨Breaking
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 31, 2024
Team India arrives in Sydney. #RohitSharma is with the team except #ViratKohli and #JaspritBumrah @debasissen @BoriaMajumdar @CricSubhayan @rohitjuglan @TrishaGhosal @gargiraut15 @ThumsUpOfficial #AUSvIND pic.twitter.com/h6KUAJVa8B
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 2-1 की बढ़त
दरअसल, इस सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी और इसके बाद एडिलेड में भारत को हार को सामना करना पड़ा था। तो वहीं तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। अब चौथे मैच में मेन इन ब्लू को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!