Ind vs Aus : किसके हाथ लगेगी इस बार बाजी, क्या इस मैच में गिल खेलेंगे?

दोनों टीमों के बीच ये मैच (Ind vs Aus) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। इन टीमों के बीच हमेशा की तरह होने वाले  रोमांचक मैचों की तरह इस मैच के भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

image credit X

image credit icc

New Update

अपने घर में चल रहे ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उतर कर करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच (Ind vs Aus) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा।

इन टीमों के बीच हमेशा की तरह होने वाले रोमांचक मैचों की तरह इस मैच के भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। देखना होगा कि इस बार रविवार को होने वाले मुक़ाबले में बाजी किसके हाथ लगती है। 

ये भी पढ़ें: New Zealand फिर साबित होगी अंडर डॉग, सभी को चौंकाकर बन सकती है विजेता

कौन होगा इस मैच का विजेता?

इस मुक़ाबले में कांटे की टक्कर होने की संभावना है। दोनों टीमें पहले मैच को जीतकर अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। हालांकि इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन साथ ही भारतीय टीम भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। इस मैच में उसे घरेलू परिस्थितियों का लाभ भी मिलेगा, इसलिए उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें: भारत ने एशियाड में जीता Gold Medal, किया Olympics के लिए क्वालिफ़ाई

लेकिन शुभमन गिल के इस मैच में खेलने को लेकर संशय है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि गिल बेहद अहम खिलाड़ी हैं। यदि वो फिट नहीं हुए, तो उनकी जगह ईशान किशन खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई की कमजोरी उसके पास केवल एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर का होना है। हालांकि इस समय मैक्सवेल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही स्मिथ और लाबुशेन भी अन्य विकल्प देते हैं, मगर ये स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं हैं। इसलिए इनसे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती। 

ये भी पढ़ें: इस बार भी अगर फाइनल में सुपर ओवर टाई हुआ, तो क्या Boundary Count Rule से ही होगा विजेता का फैसला? 

कैसा रहेगा मौसम?

रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बादल छाए रहने के कारण आद्रता काफी ज्यादा होगी, इस दिन उमस 77% रहेगी। हालांकि बारिश की संभावना 10% ही है। इसलिए बारिश के खलल डालने की संभावना न क बराबर है। रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। इस दिन हवा 19 किमी प्रति घंटे कि स्पीड से चलेगी। 

ये भी पढ़ें : Ind vs Aus : Team India को लगा बड़ा झटका, Shubman Gill को हुआ डेंगू

दोनों टीमों की संभावित इलेवन 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : 

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड/सीन एबॉट। 

 

#team india #Australia #IND vs AUS #MA Chidambaram Stadium #ODI World Cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe