IND vs BAN 1st T20 Match Highlights: देखें भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मैच की पूरी हाईलाइट्स, वीडियो

IND vs BAN 1st T20 Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में पराजित कर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND vs BAN 1st T20 Match Highlights India vs Bangladesh Mayank Yadav

IND vs BAN 1st T20 Match Highlights India vs Bangladesh Mayank Yadav

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs BAN 1st T20 Match Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में पराजित कर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। अवगत करवाते चलें कि आईपीएल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार शुरुआत की और कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टी20 में वापसी करते हुए रविवार को नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश पर 07 विकेट से जीत दर्ज की।

IND vs BAN 1st T20 Match Highlights Video

आपको बताते चलें कि मयंक यादव ने शानदार शुरुआत की, जबकि वरुण ने शानदार वापसी करते हुए भारत को बांग्लादेश को 127 रन पर समेटने में मदद की और फिर सूर्यकुमार यादव (29), संजू सैमसन (29) और हार्दिक पांड्या (39*) की तेज गेंदबाजी की बदौलत 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के साथ ग्वालियर में 14 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हुई, क्योंकि नवनिर्मित स्टेडियम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

इस मैच के दौरान टॉस से पहले ही सभी की निगाहें 22 वर्षीय मयंक यादव (1/21) पर टिकी थीं और उन्होंने 05 महीने से अधिक समय में अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में निराश नहीं किया। आईपीएल के दौरान लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए ध्यान आकर्षित करने वाले मयंक ने 2-1-3-1 के अपने शुरुआती स्पेल में शानदार गति दिखाई। साइड स्ट्रेन के बाद उनकी लंबी अवधि की फिटनेस को लेकर चिंता जताई गई थी। लेकिन उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में 145.7 किलोमीटर प्रति घंटे और 148.7 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करके उन संदेहों को दूर किया। अनुभवी महमुदुल्लाह, जो उनकी गति से सावधान थे, डीप पॉइंट पर वाशिंगटन सुंदर को कैच थमाकर मयंक का पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट बने।

वहीं इन सब के अलावा करीब तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती (3/31) बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित हुए। जिन्हें उन्हें समझने में दिक्कत हुई। उनका अहम पल तब आया जब उन्होंने जैकर अली को एक ऐसी गेंद पर बोल्ड किया जो तेजी से वापस अंदर की ओर मुड़ी। अपने पहले ओवर में 15 रन देने के बावजूद, वरुण ने तौहीद हृदॉय (12) को आउट करके वापसी की, जिससे बांग्लादेश की पारी और भी अस्थिर हो गई।

गौरतलाप है कि इस मैच में बांग्लादेश की पारी 19.5 ओवर में 127 रनों पर ही सिमट कर रह गई। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.5 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने लगभग 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सबको हैरान कर दिया। मैच में गजब का प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने अपने 04 ओवरों के स्पेल में मात्र 14 रन देकर 03 विकेट हासिल किए।

 

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

#Ind Vs Ban #IND vs BAN Match #IND vs BAN T20 Series #IND vs BAN 1st T20 Match Highlights
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe