भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ही बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी सिमट चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास 227 रनों की बढ़त है। अब भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करेगी।
149 रन पर सिमटी बांग्लादेश
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम का पहली पारी में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए। जबकि लिटन दास ने 42 गेंदों में 22 रन, मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 27 रन और नजमुल हुसैन शान्तो ने 20 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम खराब शुरुआत के बाद उबर नहीं पाई क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने दबाव कम ही नहीं होने दिया और इस तरह पूरी टीम 149 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर
आपको बता दें कि भारत के तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरूआत की और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने 11 ओवरों में 50 रन दिए। वहीं आकाश दीप ने 5 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने 10.1 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट झटके। और बाकी कसर स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने पूरी कर दी। जडेजा ने 8 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11:- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
READ MORE HERE :
R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप
‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो
R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो