भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन 7 रन और रवीन्द्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लेकिन इस मैच के पहले घंटे के खेल के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स को चौंका दिया। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास एक-दूसरे से उलझते हुए नजर आए। तो आइए आपको इन दोनों के बीच हुई नोकझोंक का पूरा वाक्या बताते हैं।
क्यों भिड़े पंत-दास?
बता दें कि पहले टेस्ट के पहले सेशन में बांग्लादेशी खिलाड़ी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे, क्योंकि बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवर में ही भारत के 3 विकेट गिरा दिए थे। लेकिन मैच के 16वें ओवर में पंत और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने एक तेज सिंगल लेने का प्रयास किया, लेकिन यशस्वी ने जोखिम को भांपते हुए पंत को वापस भेज दिया। पंत क्रीज पर थे, लेकिन इसके बावजूद गली से फील्डर ने थ्रो फेंका और गेंद पंत के पैड से टकराकर मिड-विकेट की ओर चली गई। जिसके बाद पंत और यशस्वी ने तेजी से एक रन ले लिया, लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ी खुश नहीं थे, क्योंकि गेंद पंत से टकराकर डिफ्लेक्ट हुई थी। इसके बाद पंत और लिटन दास के बीच लंबी बहसबाजी हुई। जिसमें पंत को ये कहते हुए सुना गया, “उसे फेंको ना भाई, मुझे क्यों मार रहे हो?”
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ गुस्से से कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के सामने आकर बहस करते दिखे हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।
भारत की खराब शुरूआत
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान रोहेित शर्मा केवल 6 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन ही बना सके। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए। खास बात ये है कि इन चारों बल्लेबाजों को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
जबकि बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा को शामिल किया गया है।
READ MORE HERE :
IND vs BAN 1st Test: भारत या बांग्लादेश, कौनसी टीम जीतेगी पहला टेस्ट मैच? ये रहा सबूत सहित जवाब
पंजाब किंग्स के हेड कोच बने Ricky Ponting, पद संभाले ही दूसरी टीमों के नाम दिया ये गंभीर संदेश!