भारत और बांग्लादेश के बीच आज (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए बिलकुल सही साबित हुआ। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी लड़खड़ा गई है। अब तक भारत के टॉप 3 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा नुकसान विराट कोहली के रूप में हुआ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बाद अब विराट कोहली भी आउट हो चुके हैं।
बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने कोहली को किया आउट
आपको बता दें कि भारतीय टीम को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया को यह झटका 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। विराट को बांग्लादेश के तेज गेंदबाद हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया। खास बात ये है कि भारत के तीनों बल्लेबाजों को हसन महमूद ने ही चलता किया है।
फिलहाल ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं और भारत की पहली पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
जबकि बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा को शामिल किया गया है।
READ MORE HERE :
MS Dhoni के पुराने साथी Ambati Rayudu ने आईपीएल की 9 टीमों को दिया बड़ा झटका, कहा ‘वो जरूर खेलेगा...’
भारत ने चीन को घर में घुसकर चटाई धूल, हॉकी में 5वीं बार जीता Asian Champions Trophy का खिताब
भारत दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देगा? Rohit Sharma ने दिया बड़ा हिंट!