IND vs BAN 1st Test LIVE: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच के दूसरे दिन (20 सितंबर) एक फनी मोमेंट देखने को मिला, जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि ये फनी मोमेंट भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बीच देखने को मिला। तो आइए आपको पूरा वाक्या विस्तार से बताते हैं।
विराट ने शाकिब के लिए मजे
Hilarious incident between Virat Kohli and Shakib Al Hasan: आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन मैच के दौरान उनकी बात स्टंप माईक पर कैप्चर हो गई, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कोहली एक मजेदार टिप्पणी से कमेंटेटरों के साथ-साथ फैंस को भी हंसाने में कामयाब रहे। बता दें, यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान हुई जब वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे।
दरअसल, स्टंप माईक में कोहली शाकिब अल हसन को कई यॉर्कर फेंकने के लिए ‘मलिंगा’ (श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा) कह रहे थे। विराट कोहली ने शाकिब से कहा, “तुम मेरे मल्ली हो, मलिंगा।” जब बांग्लादेश के ऑलराउंडर कोहली की टिप्पणियों से थोड़ा आश्चर्यचकित दिखे, तो फिर कोहली ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा, “तू मलिंगा बना हुआ है। यॉर्कर पे यॉर्कर दे रहा है।” मैच के दौरान हुई इस फनी मोमेंट को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
Virat Kohli to Shakib: Malinga bana hua, yorker pe yorker de raha hai 😭🤣pic.twitter.com/Ny1S6xUmkb
— Vahini🕊️ (@fairytaledustt_) September 20, 2024
पहले टेस्ट में फ्लॉप रही विराट की बैटिंग
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कम स्कोर पर आउट हुए। पहली पारी में वह हसन महमूद की गेंद पर महज छह रन पर आउट हो गए थे। महमूद द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद फेंकने के बाद, विराट कोहली ड्राइव के लिए गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप के पीछे लिटन दास के हाथों में चली गई।
पहली पारी की तरह, भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट को दूसरी पारी में भी जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। हालांकि, कोहली ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। पारी के 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए। पर बाद में रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। हालांकि, विराट ने रिव्यू नहीं लिया था।
खेल की बात करें तो भारत ने दूसरे दिन का अंत 3 विकेट पर 81 रन के साथ किया। कोहली के आउट होने के बाद गिल और ऋषभ पंत ने बाकी ओवर खेले। गिल 33 रन और पंत 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
READ MORE HERE :
R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप
‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो
R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो