चेन्नई में भारत की जीत के बाद Rishabh Pant ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट

Rishabh Pant STATEMENT on INDIA VICTORY: भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से पराजित कर इतिहास रच दिया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs BAN 1st Test Rishabh Pant STATEMENT on INDIA VICTORY

IND vs BAN 1st Test Rishabh Pant STATEMENT on INDIA VICTORY

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rishabh Pant STATEMENT on INDIA VICTORY: भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से पराजित कर इतिहास रच दिया। मैच में टीम के होनहार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेहतरीन योगदान देखने को मिला। पंत ने इस मैच में अपना छठा टेस्ट शतक लगाया, जो दिसंबर 2022 में एक सड़क दुर्घटना में लगी कई चोटों से उबरने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद उनका पहला शतक है। ऋषभ ने मैच की समाप्ति के बाद एक बयान अपनी पारी को लेकर खुलकर बात भी की। उन्होंने बताया कि कैसे दुर्घटना के बाद वे टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना चाहते थे।

Rishabh Pant STATEMENT on INDIA VICTORY

आपको बताते चलें कि इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैच के बाद कहा, “परिभाषा बहुत खास है, सबसे पहले मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है और दूसरी बात चोट के बाद मैं तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता था। यह इस प्रारूप में मेरा पहला मैच था और उम्मीद है कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। निश्चित रूप से यह भावनात्मक था, मैं प्रत्येक खेल में रन बनाना चाहता था।”

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे कहा, “मैं टेस्ट क्रिकेट में वापस आना, जहां मैं सबसे अधिक हूं। मैदान पर होना मुझे किसी भी चीज़ से अधिक खुशी देता है। मुझे नहीं पता कि लोग बाहर क्या कहते हैं। मैंने अपने तरीके से स्थिति को पढ़ने की कोशिश की, जब आप 30-3 पर होते हैं तो आपको साझेदारी बनाने की जरूरत होती है और यही मैंने गिल के साथ किया। एक ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा करना, जिसके साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है, वह बहुत विशेष है।”

गौरलतब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहली पारी में ठोस दिखे, उन्होंने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए। जिससे भारत को 3 विकेट पर 39 रन से उबरने में मदद मिली। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। 13 चौके और 04 छक्के लगाकर तेज शतक जड़ा और टीम के लिए 109 रनों की अहम पारी खेली। जिससे भारत ने मेहमान बांग्लादेश टीम के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा। पंत तीन अंकों के स्कोर पर पहुंचने के बाद भावुक हो गए और उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए जश्न मनाया।

 

 

READ MORE HERE :

शतक बनाने के बाद Shubman Gill ने किया बड़ा खुलासा, पंत के फैंस जरूर सुने

Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद

IND vs BAN: गिल-पंत की साझेदारी को क्रिकेट दिग्गजों ने भी किया सलाम, सचिन सहित इन महान खिलाड़ियों ने दी ये प्रतिक्रिया

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

Latest Stories