IND vs BAN 2025 Historic T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के शेड्यूल का एलान हो चुका है। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और फिर दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। इस व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना होगा। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच होने वाली टी20 सीरीज काफी ऐतिहासिक होगी।

भारत बनाम बांग्लादेश ऐतिहासिक टी20 सीरीज (IND vs BAN)

बता दें कि यह पहला ऐसा मौका होगा कि जब टीम इंडिया बांग्लादेश की सरजमीं पर टी20 सीरीज खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप और एशिया कप के जरिए बांग्लादेश में टी20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच एक भी द्विपक्षी टी20 सीरीज बांग्लादेश की सरजमीं पर नहीं खेली गई है।

2024 में भारत में खेली गई थी टी20 सीरीज (IND vs BAN)

भारत और बांग्लादेश के बीच पिछली टी20 सीरीज 2024 के सितंबर और अक्टूबर के बीच भारत की सरजमीं पर खेली गई थी। दोनों टीमों ने तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने मेहमान बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत बनाम बांग्लादेश 2025 व्हाइट बॉल सीरीज शेड्यूल (IND vs BAN)

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त, रविवार से होगी। फिर सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त, बुधवार को होगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। फिर वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त, शनिवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा।

इसके बाद 26 अगस्त को टी20 सीराज का पहला मुकाबला चट्टेग्राम के जहूर अहमद स्टेडियम में होगा। फिर टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त, शुक्रवार और तीसरा 31 अगस्त, रविवार को होगा। आखिरी दोनों मैच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पहला वनडे- 17 अगस्त, मीरपुर
दूसरा वनडे- 20 अगस्त, मीरपुर
तीसरा वनडे- 23 अगस्त, चटगांव

पहला टी20- 26 अगस्त, चटगांव
दूसरा टी20- 29 अगस्त, मीरपुर
तीसरा टी20- 31 अगस्त, मीरपुर

Read more:

DC vs RR: जानिए कौनसी टीम दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जीतेगी मुकाबला, पहले ही जान लीजिए विनिंग टीम!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।