IND vs BAN 2nd Test Akash Deep STATEMENT on Virat Kohli Bat: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन यादगार रहा। इस दिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। सिर्फ टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर ही नहीं, बल्कि आखिर में आए टेल-एंडर्स ने भी गेंदबाजों को मैदान से बाहर तक पहुंचाया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ऐसे ही बल्लेबाजों में से एक थे। जिन्होंने रविचंद्रन अश्विन के विकेट गिरने के बाद बांग्लादेशी खेमे में भगदड़ मचा दी।

IND vs BAN 2nd Test Akash Deep STATEMENT on Virat Kohli Bat

आपको बताते चलें कि आकाश दीप (Akash Deep) के बल्ले पर लगे मशहूर टायर मेकर के स्टिकर ने सभी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर फैंस के एक खास वर्ग ने अनुमान लगाया कि यह बल्ला वही हो सकता है, जो विराट कोहली ने उन्हें उपहार में दिया है। दिलचस्प बात यह है कि आकाश दीप ने शाकिब अल हसन की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार 02 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया था। आकाश दीप की इस आक्रामक बल्लेबाजी को देखकर कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी मुस्कुराते हुए देखे गए। दरअसल अब कहीं न कहीं यह सच है कि आकाश ने आज कोहली के बल्ले से ही बल्लेबाजी की थी।

गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आकाश दीप (Akash Deep) को एक बल्ला उपहार में दिया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ साझा की थी। बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोहली को धन्यवाद दिया और अपनी बेशकीमती चीज शेयर की। हालांकि हाल ही में आकाश दीप ने कहा कि वह स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा उपहार में दिए गए बल्ले से कभी नहीं खेलेंगे। वहीं हाल ही में आकाश दीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इस राज की पूरी सच्चाई भी बताई थी।

आकाश दीप (Akash Deep) ने बताया, “विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा। मैंने इसके लिए नहीं कहा। वह मेरे पास आए और पूछा, 'बैट चाहिए क्या तुझे?' विराट भैया से बल्ला कौन नहीं चाहेगा? वह एक लीजेंड हैं। मैं उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हुआ और मुझे वह बल्ला चाहिए था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बल्लेबाजी करते समय किस तरह का बल्ला इस्तेमाल करता हूं और मैं बस मुस्कुराया, तब मेरे पास शब्द नहीं थे। फिर उन्होंने कहा, 'यह ले, रख ले यह बल्ला।' मैं उस बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा। यह विराट भैया की ओर से एक बड़ा उपहार है, और मैं इसे अपने कमरे की दीवार पर यादगार के रूप में रखूंगा। मैंने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया।”

READ MORE HERE :

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Mumbai Indians करेगी इस 6 खिलाड़ियों को रिटेन! इस स्टार को छोड़नी होगी टीम?

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Chennai Super Kings करेगी इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन! टीम से ये स्टार होगा बाहर?

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के बाद Royal Challengers Bangalore करेगी इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन! टीम से ये स्टार प्लेयर होगा बाहर?

रिटेंशन के नए नियमों के बाद सभी 10 टीमें इन खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन! देखें IPL 2025 के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IND vs BAN 2nd Test । Akash Deep STATEMENT on Virat Kohli Bat । Akash Deep Batting with Virat Kohli Bat । Akash Deep । Virat Kohli । CRICKET । SPORTS YAARI