R Ashwin ने नामुमकिन को मुमकिन कर देने वाले Rohit Sharma के मास्टर-प्लान का किया खुलासा

IND vs BAN 2nd Test R Ashwin STATEMENT on Rohit Sharma Master-Plan: स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा की रणनीति ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारत की उल्लेखनीय जीत में अहम भूमिका निभाई। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs BAN 2nd Test Player Of The Series R Ashwin STATEMENT on Rohit Sharma Master Plan

IND vs BAN 2nd Test Player Of The Series R Ashwin STATEMENT on Rohit Sharma Master Plan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs BAN 2nd Test R Ashwin STATEMENT on Rohit Sharma Master-Plan: स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा की रणनीति ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारत की उल्लेखनीय जीत में अहम भूमिका निभाई। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर घरेलू सीरीज में रिकॉर्ड 18वीं जीत दर्ज की। इस जीत से भारत ने 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया।

IND vs BAN 2nd Test R Ashwin STATEMENT on Rohit Sharma Master-Plan

आपको बताते चलें कि इस सीरीज में 11 विकेट लेने और 112 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए घातक स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने जीत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह मैच जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। WTC के संदर्भ में यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी। जब हमने कल उन्हें आउट किया, तो यह लंच के कुछ समय बाद हुआ था। रोहित चाहते थे कि हमें उन्हें 80 ओवर फेंकने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम 230 रन पर आउट भी हो जाते हैं, तो कोई बात नहीं। रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर जिस तरह से कदम रखा, उससे उन्होंने लय तय कर दी।”

जानकारी देते चलें कि रोहित शर्मा की आक्रामक मानसिकता ने टीम को पूर्ण रूप से फ़ायदा पहुँचाया, आर अश्विन (R Ashwin) ने मैच से पहले भी खून बहाया, रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के मध्य क्रम को ध्वस्त किया और जसप्रीत बुमराह ने जीत को पक्का करने के लिए अंतिम स्पर्श दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कमान संभाली और मेहमान टीम 26/2 से फिर से शुरू होने के बाद अंतिम दिन 146 रन पर ऑल आउट हो गई।

गौरतलब है कि आर अश्विन (R Ashwin) ने पिच से उत्पन्न कठिनाइयों के बारे में बताया, लेकिन रोहित के निर्णायक नेतृत्व और इरादे की प्रशंसा की। अश्विन ने 15 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लेने के बाद कहा, "नई गेंद से आपको पुरानी गेंद की तुलना में अधिक पकड़ मिलती है। इस पिच पर आप जितना अधिक ओवरस्पिन करेंगे, गेंद उतनी ही अधिक सतह से बाहर नहीं जाएगी। मैं लय में आकर खुश हूं। गेंद पर मैंने जो गति डाली है, उसे कम करके नहीं आंका जा सकता।"

 

 

READ MORE HERE :

IND vs BAN 2nd Test 4th Day Highlights: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों को जमकर धोया, देखें पूरी हाईलाइट्स

Rishabh Pant Stump Mic Video: स्टम्प माइक पर पंत का ये डायलॉग सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, ‘हेलमेट से LBW…’

‘बैट चाहिए क्या तुझे? ये बल्ला कौन नहीं चाहेगा?’ Virat Kohli के बल्ले से छक्के लगाकर Akash Deep ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन

Latest Stories