IND vs BAN 2nd Test Rishabh Pant Stump Mic Video: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अक्सर स्टंप के पीछे एक एनिमेटेड व्यक्ति होते हैं और कानपुर में दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ़ वे अपने जोश के चरम पर थे। दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक और मजेदार सलाह दी। जब भारत ने बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक को आउट करने की कोशिश की। मोमिनुल के नीचे आने और हर गेंद पर अश्विन को स्वीप करने की कोशिश करने के साथ पंत ने सुझाव दिया कि अश्विन मोमिनुल को हेलमेट पर मारकर भी लेग-बिफोर-विकेट (यानि LBW) आउट कर सकते हैं। पंत ने स्टंप के पीछे से अश्विन से कहा, "हेलमेट से एक LBW ले सकता है भाई।"
IND vs BAN 2nd Test Rishabh Pant Stump Mic Video
आपको बताते चलें कि मोमिनुल की लंबाई बमुश्किल 5.3 इंच है, इसलिए स्वीप करने के लिए नीचे आने पर उनका सिर भी स्टंप की लाइन के पास आ जाता था। शायद इसी कारण से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अश्विन को अपनी सहज सलाह दी थी। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को जिओ सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है।
हालांकि, मोमिनुल ने हर भारतीय गेंदबाज को चकमा देते हुए, शानदार 13वां टेस्ट शतक और भारतीय धरती पर अपना पहला शतक लगाया। वह 107 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि बांग्लादेश की टीम 233 रन पर आउट हो गई। वहीं इस दौरान दूसरी ओर दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन के विकेट चटकाए और 15 ओवर में 2/45 रन बनाए। वैसे इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह के 03 विकेटों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 233 रन पर आउट कर दिया।
जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी बनाने में मदद की। रोहित और जायसवाल ने भारत को सिर्फ तीन ओवर में फिफ्टी तक पहुंचने में मदद की ओवर। रोहित जल्द ही आउट हो गए, लेकिन जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर लय जारी रखी। भारत ने 10.1 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया, जो टेस्ट इतिहास में सबसे तेज स्कोर भी है, और इस तरह से उन्होंने 2023 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।
READ MORE HERE :