Rohit Sharma ने बांग्लादेश पर विजय प्राप्त कर गंभीर के साथ बनाए प्लान के बारे में किया खुलासा

इसी जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में अपनी प्रतिक्रिया भी रखी जहां वो टीम की माइंडसेट और जीत की जिद पर बात करते हुए नजर आए। रोहित ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को भी याद किया और साथ ही वर्तमान में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का भी जिक्र किया।

author-image
By Pranesh
New Update
India vs Bangladesh 2nd test full highlights
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश के कारण दो दिनों का खेल प्रभावित होने के बाद भी भारत ने अंतिम दिन शानदार तरीके से मैच जीत लिया। मैदान की गीली आउटफील्ड ने खेल को बाधित किया, लेकिन भारतीय टीम ने पांचवें दिन अपने खेल को निखारते हुए आसानी से जीत हासिल की। पहले दिन केवल 35 ओवरों का खेल हो पाया था और गीली आउटफील्ड ने पूरे दो दिन का खेल बर्बाद कर दिया। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। 

आपको बताते चलें कि भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामकता के साथ खेलते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान किया। बांग्लादेश की दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। लंच से ठीक पहले, वे जल्दी आउट हो गए। इसके बाद, भारत ने अपने गेंदबाजों की उम्दा प्रदर्शन के साथ दूसरे सत्र में खेल समाप्त कर दिया। इस जीत ने दर्शाया कि भारत ने मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी क्षमता साबित की, और बांग्लादेश के खिलाफ आत्मविश्वास से भरी जीत भी हासिल की।

Rohit Sharma STATEMENT on INDIA WIN Kanpur Test

इस जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में अपनी प्रतिक्रिया भी रखी जहां वो टीम की माइंडसेट और जीत की जिद पर बात करते हुए नजर आए। रोहित ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को भी याद किया और साथ ही वर्तमान में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का भी जिक्र करते हुए कहा, "जीवन में हम सभी आगे बढ़ते रहते हैं, और किसी न किसी समय हमें विभिन्न व्यक्तियों के साथ काम करना होता है। जब राहुल भाई ने कहा कि वे तैयार हैं, तो वह हमारे साथ बिताया गया एक शानदार समय था। फिर जीवन चलता रहा और हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना पड़ा। गौतम गंभीर के साथ मैंने खेला है और उनके सोचने का तरीका भी देखा है। यह अभी शुरुआती दिन हैं, लेकिन बहुत फलदायी रहे हैं।"

इसी के साथ कप्तान ने अपनी प्लान का विवरण करते हुए कहा, "सच्चाई यह है कि हमें खेल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सोच-विचार करना पड़ा। जब हम चौथे दिन आए, तो हमने जल्दी से उन्हें आउट करने का लक्ष्य रखा और देखा कि हम बल्लेबाजी में क्या कर सकते हैं। यह runs के बारे में नहीं था, बल्कि उन पर कितने ओवर फेंकने हैं, इस पर केंद्रित था। पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन उस पिच पर खेल को आगे बढ़ाना हमारे गेंदबाजों के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। बल्लेबाज जोखिम लेने के लिए तैयार थे और हम रिजल्ट्स के लिए जा रहें थे" 

रोहित की लीडरशिप की इतनी प्रशंसा का एक बड़ा कारण यह है कि उन्होंने अपनी स्पीच में हाल ही में टीम में शामिल हुए आकाशदीप का उल्लेख किया और उनकी तारीफ की। यह दर्शाता है कि वे न केवल अपने खिलाड़ियों के प्रति समर्पित हैं, बल्कि नए चेहरों को भी प्रोत्साहित करने में विश्वास रखते हैं। आकाशदीप के लिए बात करते हुए रोहित ने कहा, "आकाश ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उसने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है। उसके पास काफी ओवर हैं और वह उस काम को करने में सक्षम है जिसकी टीम को उम्मीद है। वह लंबे स्पेल फेंक सकता है और हम ऐसे गेंदबाजों का एक समूह बनाना चाहते हैं जो किसी भी समय टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहें। अगर कोई चोटिल होता है, तो आपको उनकी जगह भरने के लिए सक्षम होना चाहिए।"

 

 

READ MORE HERE :

IND vs BAN 2nd Test 4th Day Highlights: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों को जमकर धोया, देखें पूरी हाईलाइट्स

Rishabh Pant Stump Mic Video: स्टम्प माइक पर पंत का ये डायलॉग सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, ‘हेलमेट से LBW…’

‘बैट चाहिए क्या तुझे? ये बल्ला कौन नहीं चाहेगा?’ Virat Kohli के बल्ले से छक्के लगाकर Akash Deep ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन

Latest Stories