India vs Bangladesh 2nd Test Match: आज (27 सितंबर) से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच लंच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसी दौरान उन्होंने डीआरएस लिया, जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ। यह देख कप्तान रोहित शर्मा भी भौचक्के रह गए। ऐसे में उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस जमकर उनका ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देखिए और लुत्फ उठाइए।
Surprise, surprise Rohit Sharma! 😍
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2024
A successful review by the #TeamIndia skipper brings Akash Deep his 2nd wicket of the game! 🙌#INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/YiJMxqzbXm
आकाश दीप ने रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए किया मजबूर
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने के बाद अपना तीसरा ओवर लेकर आए और इसी ओवर की पहली बॉल शादमान इस्लाम के पैड पर जाकर लगी। जिसके बाद अंपायर से अपील की गई, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया। पर आकाश दीप को पता था कि ये आउट है, इसलिए उन्होंने कप्तान रोहित से डीआरएस लेने के लिए कहा। जब डीआरएस लिया गया तो पता चला कि इस्लाम आउट हो चुके हैं। यानी आकाश दीप का अंदाजा बिल्कुल सही निकला। इस तरह से उन्होंने अपने पहले तीन ओवर में दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश की सलामी जोड़ी को वापस पवेलियन भेज दिया। आउट होने के बाद कप्तान रोहित और पूरी टीम का रिएक्शन देखने लायक था। पूरी टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी भौचक्के रह गए।
आकाश दीप ने दोनों ओपनर को किया आउट
आपको बता दें कि कानपुर टेस्ट में लंच तक बांग्लादेश की टीम अपने दोनों ओपनर गंवा चुकी है। बांग्लादेश ने 26 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था। ओपनर जाकिर हसन 24 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। इसके बाद दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम भी पवेलियन लौट गए। शादमान इस्लाम 36 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने आउट किया।
भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग 11
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11:- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11:- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
READ MORE HERE:
ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का जलवा बरकरार
IND vs BAN: आखिरकार क्यों लगाई थी ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के लिए फील्डिंग, खुद किया खुलासा
Ben Stokes करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वापसी, संन्यास वापस लेने को क्रिकेटर ने की तैयारी