India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि पहले दिन के पहले सेशन का खेल पूरा हो गया है। लंच तक बांग्लादेश की टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। लेकिन अब बारिश ने खलल डाल दी है। जिसके बाद एक बार फिर से मैदान को कवर दिया गया है। ऐसे में मैच दोबारा शुरू होने में थोड़ी देर हो सकती है। लेकिन शेड्यूल के मुताबिक, 1 बजकर 10 मिनट पर दूसरा सेशन शुरू होगा। जबकि टी ब्रेक 3 बजकर 10 मिनट पर होगा और तीसरा सेशन साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक खेला जाएगा।
भारत ने जीता टॉस
आपको बता दें कि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए बारिश के कारण टॉस में देरी हुई थी। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच को भारत ने चेन्नई में 280 रनों से अपने नाम किया था। अब इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम मजबूत वापसी कर भारत पर टेस्ट इतिहास में पहली बार जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
कानपुर टेस्ट में लंच तक बांग्लादेश की टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 17 रन और नजमुल हुसैन शान्तो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि, बांग्लादेश की टीम अपने दोनों ओपनर गंवा चुकी है। बांग्लादेश ने 26 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था। ओपनर जाकिर हसन 24 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम भी पवेलियन लौट गए। शादमान इस्लाम 36 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11:- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11:- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया